शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे बढ़कर 81.97 पर
Last Updated 13 Jul 2023 11:41:30 AM IST
घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विदेश में डॉलर के कमजोर पड़ने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे बढ़कर 81.97 पर पहुंच गया।
![]() शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे बढ़कर 81.97 पर |
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि उत्साहजनक व्यापक आर्थिक आंकड़ों से भी स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.98 पर खुला और फिर बढ़त दर्ज करते हुए 81.97 पर पहुंच गया। इस तरह भारतीय मुद्रा ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 21 पैसे की बढ़त दर्ज की।
रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 82.18 पर बंद हुआ था।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिरकर 100.14 पर आ गया।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.49 प्रतिशत बढ़कर 80.50 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
| Tweet![]() |