Share Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचे

Last Updated 13 Jul 2023 10:51:48 AM IST

वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए।


कारोबारियों ने बताया कि उत्साहजनक व्यापक आर्थिक आंकड़ों और टीसीएस में खरीदारी से बाजार में तेजी आई।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 391.48 अंक चढ़कर 65,785.38 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 111.3 अंक बढ़कर 19,495.60 पर था।

बाद के कारोबार में सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 65,943.57 पर और निफ्टी सर्वकालिक उच्च स्तर 19,540.25 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, टीसीएस, एमएंडएम, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक में उल्लेखनीय बढ़त हुई।

दूसरी ओर पावर ग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति और नेस्ले में गिरावट हुई।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत चढ़कर 80.47 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment