Sylvester Dacunha: विज्ञापन उद्योग के दिग्गज सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन, अमूल गर्ल और ब्रांड को दी थी नई पहचान

Last Updated 22 Jun 2023 11:15:51 AM IST

1960 के दशक में शुरू हुए प्रतिष्ठित 'अमूल गर्ल' अभियान के निर्माता, विज्ञापन उद्योग के दिग्गज सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन हो गया है।


दुनिया में अगर अमर कार्टूनों का जिक्र हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि अमूल की अटरली बटरली गर्ल का जिक्र न हो। अमूल गर्ल के जन्मदाता का आज साथ छूट गया है। देशभर के लोग उनके निधन पर शोक जता रहे हैं।

अमूल मार्केटर, गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड((जीसीएमएमएफ) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयन मेहता ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी। जयन मेहता ने अमूल गर्ल के रचयिता के जाने पर दुख जताया है। उन्होंने एड वर्ल्ड के लिए कभी न भरने वाला नुकसान बताया है।

जयन मेहता ने लिखा, 'अमूल गर्ल को बनाने वाले यही हैं. वे 6 दशक से अमूल के विज्ञापन का हिस्सा हैं। अमूल की ब्रांडिंग और अमूल गर्ल को दुनियाभर में इन्होंने मशहूर किया है। दुनिया का सबसे लंबा ऐड और कैंपेन बनाने के लिए दुनिया सिल्वेस्टर दाकुन्हा का एहसानमंद है।'



1966 में अमूल गर्ल के जन्मदाता सिल्वेस्टर दाकुन्हा जिन्हें फादर ऑफ अमूल गर्ल कहा जाता था, अब वो दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। 80 साल की उम्र में एड गुरु सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन हो गया।

साल 1966 में एड गुरु सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने अमूल की 'अटरली-बटरली' अभियान की कल्पना की, जिसने 'अमूल गर्ल' को दुनिया के सामने पेश किया जो आज भी जारी है। इसकी टैगलाइन 'अटरली बटरली डिलीशियस' घर-घर में खूब लोकप्रिय हुई थी।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सिल्वेस्टर दाकुन्हा को श्रद्धांजलि दी। तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने सिल्वेस्टर के निधन पर शोक जताया और उन्हें विज्ञापन जगत का दिग्गज बताया।

अब अमूल गर्ल के पिता देने वाले एड गुरु सिल्वेस्टर दाकुन्हा अपनी बेटी अमूल गर्ल का साथ छोड़ दुनिया को अलविदा कह गए। पिता के जाने के गम में आज से चुलबुली अमूल गर्ल रो रही है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment