Biparjoy को लेकर सीतारमण ने बैंकों की तैयारियों की समीक्षा की

Last Updated 15 Jun 2023 07:59:40 AM IST

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclonic Storm Biparjoy) के गुरुवार को गुजरात (Gujarat) के तटीय इलाकों में दस्तक देने की आशंका के मद्देनजर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने विभिन्न बैंकों और बीमा कंपनियों के प्रमुखों के साथ एक वर्चुअल समीक्षा बैठक की।


बिपरजॉय : सीतारमण ने बैंकों की तैयारियों की समीक्षा की

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को ट्वीट किया, "श्रीमती एन. सीतारमण ने आज वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न बैंकों और बीमा कंपनियों के प्रबंध निदेशकों और वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की, ताकि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर उनकी तैयारियों की समीक्षा की जा सके।"

बैठक में बैंकिंग सचिव विवेक जोशी भी मौजूद थे।

वित्त मंत्रालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा, बैंकों और बीमा कंपनियों के एमडी ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के लिए एहतियाती उपायों पर एक विस्तृत अपडेट प्रदान किया।


बैठक के दौरान सीतारमण ने कहा कि सभी आपदा प्रबंधन प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए और कर्मचारियों को उनके बारे में जागरूक किया जाना चाहिए।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment