India and UAE गैर-पेट्रोलियम व्यापार 100 अरब डॉलर करने पर सहमत
भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सोमवार को गैर-पेट्रोलियम उत्पादों के द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक 100 अरब डॉलर तक बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने यूएई के विदेश व्यापार मंत्री थानी बिन अहमद अल जायोदी के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी।
![]() India-UAE गैर-पेट्रोलियम व्यापार 100 अरब डॉलर करने पर सहमत |
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने आगे बताया कि दोनों देश भारत-यूएई व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) के तहत स्थानीय मुद्राओं में द्विपक्षीय व्यापार करने की संभावनाओं पर भी चर्चा कर रहे हैं।
सीईपीए की पहली बैठक के बाद उन्होंने कहा कि भारत और यूएई दोनों के केंद्रीय बैंक सीईपीए के तहत स्थानीय मुद्राओं में भारत-यूएई द्विपक्षीय व्यापार के लिए सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं।
गोयल ने कहा कि आरबीआई और यूएई केंद्रीय बैंक रुपया-दिरहम व्यापार के लिए सक्रिय चर्चा कर रहे हैं और वित्त मंत्रालय इस कदम का समर्थन करता है।
| Tweet![]() |