Spacer
समय यूपी/उत्तराखंड एमपी/छत्तीसगढ़ बिहार/झारखंड राजस्थान आलमी समय

14 Mar 2023 07:01:19 AM IST
Last Updated : 14 Mar 2023 07:04:09 AM IST

मोदी ने नोकिया के प्रमुख पक्का लुंडमार्क से मुलाकात की

मोदी ने नोकिया के प्रमुख पक्का लुंडमार्क से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में दूरसंचार कंपनी नोकिया के अध्यक्ष और सीईओ पेक्का लुंडमार्क से मुलाकात की।

मोदी ने बैठक के बाद ट्वीट किया, "मिस्टर पेक्का लुंडमार्क के साथ एक उपयोगी बैठक, जिसमें हमने समाज के कल्याण के लिए प्रौद्योगिकी से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की। हमने अगली पीढ़ी के डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण में भारत की प्रगति पर भी चर्चा की।"

प्रधानमंत्री ने लुंडमार्क के ट्वीट को भी टैग किया, जिसमें नोकिया प्रमुख ने कहा, पीएमओ इंडिया में प्रधानमंत्री मोदी से मिलना सौभाग्य की बात है और चर्चा की कि भारत की 5जी यात्रा और डिजिटल परिवर्तन के अगले चरण में नोकिया कैसे योगदान दे रहा है और यह भी कि हम भारत की 6जी महत्वाकांक्षाओं का कैसे समर्थन करने का इरादा रखते हैं।"


आईएएनएस
नई दिल्ली
 

ताज़ा ख़बरें


लगातार अपडेट पाने के लिए हमारा पेज ज्वाइन करें
एवं ट्विटर पर फॉलो करें |
 


फ़ोटो गैलरी

 

172.31.21.212