हवाई अड्डों पर भीड़भाड़, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने की समीक्षा

Last Updated 15 Dec 2022 03:53:22 PM IST

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की अध्यक्षता में गुरूवार को हुई एक बैठक में विशेष रूप से दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डों पर भीड़भाड़ की समस्या को लेकर चर्चा की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


भल्ला ने हवाई अड्डों के प्रवेश द्वारों, सामान जमा कराने वाले क्षेत्र और सुरक्षा जांच वाले क्षेत्रों के संबंध में यात्रियों की तरफ से लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर प्रमुख हितधारकों के साथ एक बैठक बुलाई थी।

एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में भीड़भाड़ की समस्या और यात्रियों को पेश आ रही परेशानियों को दूर करने के बारे में चर्चा की गई।

एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में नागर विमानन मंत्रालय, हवाई अड्डा संचालकों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और आव्रजन ब्यूरो के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़ को कम करने के लिए उठाए गए जरूरी कदमों के बाद अब यात्रियों को बोर्डिंग के लिए जांच चौकियों और प्रवेश द्वारों पर लगने वाले समय में कमी आई है।

वहीं, नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा था कि प्रमुख हवाईअड्डों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए सभी एजेंसियां पिछले 24-36 घंटों से मुस्तैद हैं।

उन्होंने कहा था, ''टर्मिनल-3 के प्रवेश द्वार और चेक-इन काउंटरों पर भीड़ कम हो गई है। चार अतिरिक्त एक्स-रे मशीनें लगाई गई हैं, प्रतीक्षा समय के बारे में बताने के लिए ‘डिस्प्ले बोर्ड’ लगाए गए हैं। सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती पहले ही शुरू हो चुकी है, और अगले कुछ दिनों में इसमें वृद्धि होगी।''

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment