दूसरे देशों की तुलना में रुपए का बेहतर प्रदर्शन : विश्व बैंक के अर्थशास्त्री

Last Updated 06 Dec 2022 05:57:03 PM IST

दूसरे उभरते बाजारों की तुलना में रुपया ने 2022 में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया है। विश्व बैंक के अर्थशास्त्री ध्रुव शर्मा ने मंगलवार को ये बात कही।


दूसरे देशों की तुलना में रुपए का बेहतर प्रदर्शन

पिछले एक साल में, रुपया लगभग 10 प्रतिशत गिरा है, हालांकि यह अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में एक बड़ा आंकड़ा लग सकता है, लेकिन भारत ने खराब प्रदर्शन नहीं किया है। शर्मा ने विश्व बैंक के इंडिया डेवलपमेंट अपडेट के विमोचन के अवसर पर ये बात कही।

उन्होंने कहा कि इसके चलते सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि पहले के 6.5 प्रतिशत से बढ़कर 6.9 प्रतिशत हो गई।

यूएस फेड द्वारा प्रमुख दरों में लगातार बढ़ोतरी से डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत पर असर पड़ा है।

पिछले एक महीने में रुपया डॉलर के मुकाबले 83 के निचले स्तर पर पहुंच गया और फिलाहल 82 के दायरे में मंडरा रहा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment