कर्नाटक ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट से पहले दिन 8 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया : मंत्री

Last Updated 03 Nov 2022 06:58:43 AM IST

कर्नाटक के बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (जीआईएम) को बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि राज्य को लगभग 8 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं और तीन दिवसीय आयोजन के समापन पर उम्मीद है कि निवेश सरकार की उम्मीदों से आगे निकल जाएगा।


कर्नाटक के बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी

मंत्री बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में भव्य उद्घाटन समारोह के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे।

उद्घाटन के दिन जीआईएम को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से उत्साहित निरानी ने कहा कि यह आयोजन एक शानदार सफलता है।

उन्होंने कहा, "हमें खुशी है कि जीआईएम ने सभी हितधारकों से 100 प्रतिशत उपस्थिति और जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त की।"

मंत्री ने कहा, "हमें अब तक लगभग 8 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ है और हम 4 नवंबर तक और अधिक की उम्मीद कर रहे हैं।"

निरानी ने कहा, "इन निवेशों से राज्य में पांच लाख से अधिक रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री अंतिम दिन निवेश की सही राशि की घोषणा करेंगे। हम एक पुस्तिका जारी करेंगे, जिसमें कंपनियों के नाम, स्थानों सहित निवेश का पूरा विवरण होगा और नौकरियों की संख्या जो सृजित होने जा रही है।"

मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने देश में औद्योगिक विकास को आगे बढ़ाने में जीआईएम और उसके प्रयासों के लिए राज्य सरकार की प्रशंसा की।



मंत्री ने कहा, "हमारे प्रयासों के लिए समर्थन और उत्साहजनक शब्दों के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। हमारी सरकार 2025 तक भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के उनके सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और हमारा योगदान एक ट्रिलियन डॉलर होगा।

मंत्री ने आर्थिक प्रगति के लिए कनेक्टिविटी में सुधार की जरूरत पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि हासन, शिवमोग्गा और विजयपुरा में हवाईअड्डे जल्द ही चालू हो जाएंगे, अगला जीआईएम जनवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा।
 

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment