दीपावली तक वाहनों की बिक्री में 40 फीसदी के उछाल का अनुमान

Last Updated 23 Oct 2022 05:11:04 PM IST

त्योहारी सीजन पूरे जोरों पर है, ऐसे में ऑटोमोबाइल डीलरों को देश भर में दिवाली से पहले कार और दोपहिया वाहनों की बिक्री में करीब 40 फीसदी की भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है।


दीपावली तक वाहनों की बिक्री

ऑटो डीलरों का कहना है कि नवरात्रि और दिवाली के बीच करीब दो लाख यात्री वाहनों के बिकने की संभावना, जबकि अब तक करीब 8 लाख यूनिट की बुकिंग हो चुकी है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) के अनुसार, नवरात्रि अवधि के दौरान खुदरा बिक्री खंड में 57 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

इसी तरह, सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्च र्स (एसआईएएम) के अनुसार, घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 92 प्रतिशत बढ़कर 3,07,389 इकाई हो गई। घरेलू बाजार में कारों की कुल यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल सितंबर में 1,60,212 इकाई रही। एफएडीए के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि डीलर रिकॉर्ड बुकिंग की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि ग्राहक धनतेरस की अवधि के दौरान डिलीवरी पर जोर देते हैं।

ऑटो रिटेलर्स के मुताबिक, दिवाली सीजन की शुरूआत के साथ निर्माताओं की ओर से आपूर्ति बढ़ने से सितंबर में बिक्री में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment