निर्मला सीतारमण ने सिंगापुर के साथ गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया, आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

Last Updated 17 Sep 2022 04:25:26 PM IST

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया।


भारत-सिंगापुर के बीच मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन

वे उप प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री लॉरेंस वोंग के नेतृत्व वाले द्वीप राष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल से भी मिले। बैठक के दौरान मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर जोर दिया।


दोनों पक्षों ने कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ वित्तीय क्षेत्र के संचालन, फिनटेक, नियामक सहयोग, निवेश के अवसर और मौजूदा आर्थिक व्यवस्था शामिल हैं।

सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बाला, व्यापार और उद्योग मंत्री गन किम योंग और परिवहन मंत्री एस ईश्वरन ने भी विचार-विमर्श में भाग लिया।
 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment