रूपये के गिरने और अमेरिका में बढ़ती महंगाई से भारतीय छात्र चिंतित

Last Updated 11 Sep 2022 12:46:28 PM IST

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट कोई नई बात नहीं है, लेकिन यह हमेशा उन लोगों को प्रभावित करता है, जिनके बच्चे यूएस में पढ़ रहे हों, या फिर यहां पढ़ाई करना चाहते हों।


रूपये का गिरना और अमेरिका में बढ़ती महंगाई भारतीय छात्रों के लिए चिंता का विषय

अमेरिका में भी बढ़ती महंगाई भी इन छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। अभिभावकों का कहना है कि कई देश भारतीय छात्रों को अपने यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए आकर्षित कर रहे हैं, लेकिन देश और यूनिवर्सिटीज का चुनाव विभिन्न कारकों को ध्यान में रख कर किया जाता है, न कि केवल करेंसी एक्सचेंज वेल्यू के आधार पर।

अमेरिका ने इस साल भारतीयों को 82,000 स्टूडेंट वीजा जारी किए हैं।

हाल के दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट आई है और यह एक डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 80.05 को छू गया है, जिससे उन अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है, जिनके बच्चे अमेरिका में पढ़ रहे हैं या फिर अमेरिकी यूनिवर्सिटीज की डिग्री के इच्छुक हैं।

अभिभावकों को एक डॉलर खरीदने के लिए अधिक रुपये खर्च करने पड़ते हैं। वहीं उनके बच्चों को अपने खर्च में भी कटौती करनी पड़ती है।



रेवती वासन ने आईएएनएस को बताया, रुपये का गिरना कोई नई बात नहीं है। यह तब हुआ जब मेरी बेटी अमेरिका में पढ़ रही थी। हमें उसे डॉलर भेजने के लिए अतिरिक्त रुपये खर्च करने पड़े।

अमेरिका में कई भारतीय छात्र अपने भारतीय माता-पिता पर बोझ कम करने के लिए पार्ट टाइम जॉब कर रहे हैं। उनका जॉब करना एक तरह से मुद्रा की अस्थिरता और मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव है।

दूसरी ओर, भारतीय छात्र जिन्होंने अमेरिका में अपनी शिक्षा पूरी की है और वहां नौकरी कर रहे है, वे अब खुश हैं क्योंकि वे जिस डॉलर को घर वापस भेजते हैं, उससे अधिक रुपये मिलते हैं।

न केवल अभिभावक चिंतित हैं, बल्कि उन बच्चों के माता-पिता भी चिंता में हैं, जिन्होंने अमेरिका में रहने के लिए प्रासंगिक वीजा के लिए आवेदन किया है।

निजी क्षेत्र के कर्मचारी वी. राजगोपालन ने आईएएनएस को बताया, मेरी बेटी ने अपनी शिक्षा पूरी कर ली है और नौकरी की भी ट्रेनिंग ले ली है। उसने डॉलर में एजुकेशन लोन लिया था, जिसका वह भुगतान समय-समय पर कर रही है। लेकिन, चिंता की बात यह है कि अगर उसे अमेरिका में रहने के लिए आवश्यक वीजा नहीं मिलता है, तो उसे वापस आना होगा और तब लोन का भुगतान करना एक बड़ी समस्या होगी।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment