लुफ्थांसा ने उड़ानें की रद्द, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की लगी भीड़

Last Updated 02 Sep 2022 03:20:50 PM IST

लुफ्थांसा एयरलाइंस ने फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख के लिए भारत से अपनी उड़ानें रद्द की जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को भारी भीड़ देखी गई।


दरअसल, पायलटों की यूनियन की हड़ताल के कारण जर्मन की लुफ्थांसा एयरलाइंस ने फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख के लिए भारत से अपनी अधिकांश उड़ानें रद्द कर दी।

उड़ानें रद्द होने के बाद यात्रियों ने रिफंड करने या वैकल्पिक उड़ानों की मांग की।

एयरपोर्ट के एक अधिकारी के मुताबिक, 100 से ज्यादा प्रभावित यात्री टी3 टर्मिनल के सामने जमा हो गए।

अधिकारी ने कहा कि फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख के लिए जाने वाली दो उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे लगभग 700 यात्री प्रभावित हुए।

लुफ्थांसा ने शुक्रवार को फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख आने-जाने वाली लगभग 800 उड़ानें रद्द कर दीं, जिससे 130,000 यात्री प्रभावित हुए।

पायलटों के संघ वेरिनिगंग कॉकपिट (वीसी) द्वारा हड़ताल की घोषणा ऐसे समय में की गई, जब यूरोप में टूरिस्ट सीजन पीक पर होता है। लुफ्थांसा एयरलाइन की उड़ानें प्रभावित होने से जर्मनी और यूरोप की टूरिज्म इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान होने की आशंका है।

जर्मन एयरपोर्ट पर लुफ्थांसा और लुफ्थांसा कार्गो प्रस्थान प्रभावित हुए हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment