80 रूपये प्रति डॉलर के करीब पहुंचा रुपया

Last Updated 18 Jul 2022 06:51:59 PM IST

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में कमजोरी के साथ सप्ताह की शुरूआत हुई। इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान रुपया 79.99 रुपये पर पहुंच गया और डॉलर के मुकाबले 79.97 रुपये पर बंद हुआ।


80 रूपये प्रति डॉलर के करीब पहुंचा रुपया

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड में मुद्रा डेरिवेटिव्स एंड इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स के उपाध्यक्ष अनिंद्य बनर्जी ने कहा, "यूएसडी-आईएनआर स्पॉट 9 पैसे बढ़कर 79.97 पर बंद हुआ, जो अब तक के उच्च स्तर 79.99 के करीब है।

आज रुपये ने मजबूत इक्विटी और कमजोर डॉलर इंडेक्स के माध्यम से सभी सकारात्मक संकेतों को पीछे छोड़ दिया।

तेल विपणन कंपनियों की मजबूत मांग ने दबाव बनाए रखा। नियर टर्म में, पूर्वाग्रह ऊपर की ओर जारी है। हम उम्मीद करते हैं कि यह पेयर 79.60 और 80.30 के दायरे में कारोबार करेगी।"

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment