औद्योगिक उद्देश्यों के लिए किसानों की भूमि का जबरन अधिग्रहण नहीं: कर्नाटक मंत्री

Last Updated 08 Jul 2022 04:31:37 AM IST

कर्नाटक के बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री मुरुगेश आर. निरानी ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक उद्देश्यों के लिए किसानों की जमीन का जबरन अधिग्रहण नहीं करेगी।


कर्नाटक के बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री मुरुगेश आर. निरानी

देवनहल्ली से कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड (केआईएडीबी) में बड़ी संख्या में आए किसानों के साथ बातचीत करते हुए, निरानी ने कहा कि बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली सरकार किसान समर्थक है और कभी भी किसानों से जबरन जमीन का अधिग्रहण नहीं करेगी।

देवेनहल्ली तालुक के चन्नरायपटना होबली के 13 गांवों में किसानों ने मंत्री से उनकी जमीन का अधिग्रहण नहीं करने का दबाव बनाया था। मंत्री ने कहा कि अधिग्रहण के लिए सहमति ली जाएगी।

पिछले हफ्ते उनसे मिले सैकड़ों किसानों पर सरकार से भूमि अधिग्रहण और उचित मुआवजा देने का आग्रह करने पर निरानी ने कहा कि अधिग्रहण के 90 दिनों के भीतर भूमि का उचित मुआवजा दिया जाएगा।

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment