शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी करीब दो फीसदी लुढ़के

Last Updated 12 May 2022 12:59:42 PM IST

वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को शुरुआती कारोबार में करीब दो फीसदी लुढ़क गए।


अमेरिका में महंगाई दर के उच्चतम स्तर पर बने रहने से एशियाई बाजारों में निवेश धारणा कमजोर रही।

अमेरिका में अप्रैल में महंगाई दर 8.3 प्रतिशत रही, तो मार्च 2022 के 8.5 प्रतिशत के रिकॉर्ड स्तर से कम होने के बावजूद उच्चतम स्तर पर टिकी है।

सुबह 11.03 बजे बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 975 अंक यानी 1.8 प्रतिशत की गिरावट में 53,114 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 302 अंक यानी 1.9 प्रतिशत लुढ़ककर 15,865 अंक पर रहा।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य रणनीतिक निवेशक वी के विजयकुमार ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से अधिक है लेकिन यह धारणा को मजबूत करने के लिये काफी नहीं है।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment