चिप की किल्लत से 2024 तक नहीं मिलेगा छुटकारा: इंटेल सीईओ

Last Updated 29 Apr 2022 04:35:52 PM IST

इंटेल के सीईओ पैट जेलसिंगर ने कहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध और चीन में जारी लॉकडाउन ने चिप की वैश्विक किल्लत में और तेजी ला दी है, जिससे कम से कम 2024 तक नहीं निपटा जा सकता है।


(फाइल फोटो)

पैट जेलसिंगर ने कंपनी की पहली तिमाही के परिणाम के घोषणा करने के अवसर पर निवेशकों को संबोधित करते हुये गुरुवार को कहा कि इंटेल चुनौती से निपटने की तैयारी कर रही है।

इंटेल के सीईओ ने कहा कि आपूर्ति बाधा ने यह सीख दी है कि चिप के निर्माण में भौगोलिक संतुलन की कितनी अहमियत है।

गत साल चिप की किल्लत के कारण अमेरिका की अर्थव्यवस्था को 240 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था।

इंटेल ने पहली तिमाही में रिकॉर्ड 18.4 अरब डॉलर का राजस्व अर्जित किया है और कंपनी की कुल आय भी 141 गुणा की तेजी में आठ अरब डॉलर हो गयी।

जेलसिंगर ने कहा कि लो एंड पीसी की बिक्री प्रभावित हुई है लेकिन कुल मिलाकर मांग में तेजी है। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर इनोवेशन और परिवर्तन के लिये ईंधन के समान है।

इंटेल ने हाल ही में अमेरिका और यूरोप में कई निवेश योजनाओं की घोषणा की थी। इंटेल यहां चिप निर्माण का हब स्थापित करना चाहता है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment