शेयर बाजार: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 411 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,550 अंक के पार

Last Updated 23 Aug 2021 12:56:46 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 से अधिक अंक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी बाजार धारणा मजबूत हुई।


(फाइल फोटो)

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 411.04 अंक या 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,740.36 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109.35 अंक या 0.66 प्रतिशत के लाभ से 16,559.85 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक का शेयर सबसे अधिक दो प्रतिशत चढ़ गया। बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, टीसी

एस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में थे।

वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में थे।

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 300.17 अंक या 0.54 प्रतिशत के नुकसान से 55,329.32 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 118.35 अंक या 0.71 प्रतिशत के नुकसान से 16,450.50 अंक रहा था।
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment