राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में पेट्रोल 100 रुपये के पार, लगातार दसवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढे

Last Updated 18 Feb 2021 10:09:56 AM IST

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 10वें दिन बढोतरी के चलते राजस्थान के बाद गुरुवार को मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई है।


सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 32 पैसे की बढोतरी की गई थी।इसके अलावा ब्रांडेड पेट्रोल, जिस पर अधिक कर लगाया जाता है, की कीमत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुकी है।     

मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत 100.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.35 रुपये है। वैट जैसे स्थानीय करों और माल भाड़े के आधार पर ईंधन की कीमतें राज्यों में अलग-अलग होती हैं।     

देश में राजस्थान पेट्रोल पर सबसे अधिक मूल्य वर्धित कर (वैट) वसूलता है, जबकि इसके बाद मध्य प्रदेश का स्थान है। मध्य प्रदेश में 33 प्रतिशत के साथ ही 4.5 रुपये लीटर का कर और पेट्रोल पर एक प्रतिशत उपकर लगाया जाता है। डीजल पर कर 23 फीसदी और तीन रुपये प्रति लीटर तथा एक फीसदी उपकर है।

कीमतों में गुरुवार को बढोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का भाव 90 रुपये प्रति लीटर के करीब जबकि डीजल का दाम 80 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है।

उधर, कच्चे तेल के दाम में भी तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 34 पैसे, कोलकाता में 33 पैसे और मुंबई में 32 पैसे और चेन्नई में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 32 पैसे जबकि मुंबई में 34 पैसे और चेन्नई में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।

दिल्ली में लगातार 10 दिनों में पेट्रोल 2.93 रुपये लीटर महंगा हो गया है जबकि डीजल के दाम में 3.16 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 89.88 रुपये, 91.11 रुपये, 96.32 रुपये और 91.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बढ़कर क्रमश: 80.27 रुपये, 83.86 रुपये, 87.32 रुपये और 85.31 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकं टिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध में गुरुवार को बीते सत्र से 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 65.12 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के मार्च अनुबंध में बीते सत्र से 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 62.27 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।
 

आईएएनएस/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment