विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल को 10.5 करोड़ डालर का ऋण मंजूर किया

Last Updated 06 Jan 2021 07:14:14 AM IST

वित्त मंत्रालय ने कहा कि विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल में अंतरदेशीय जल परिवहन बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 10.5 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है।


विश्व बैंक

एक आधिकारिक ज्ञापन के मुताबिक केंद्र, पश्चिम बंगाल सरकार और विश्व बैंक ने मंगलवार को इस आशय के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

पश्चिम बंगाल अंतरदेशीय जल परिवहन, लॉजिस्टिक्स और स्थानिक विकास परियोजना के जरिए हुगली नदी पर यात्री और माल ढुलाई की सुविधा मिलेगी और कोलकाता महानगर क्षेत्र (केएमए) में आवागमन आसान होगा।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस परियोजना से निवासियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा और राज्य के लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में सुधार होगा।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment