नवंबर में बढ़ी थोक मूल्य मुद्रास्फीति

Last Updated 14 Dec 2020 01:31:04 PM IST

बाजार में आवक सख्त रहने और मांग बढ़ने से नवंबर 2020 में थोक मुद्रस्फीति की दर 1.55 प्रतिशत पर दर्ज की गयी है जबकि इससे पिछले वर्ष के इसी माह में यह आंकड़ा 0.58 प्रतिशत था।


नवंबर में बढ़ी थोक मूल्य मुद्रास्फीति (File pic)

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सोमवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया गया कि अक्टूबर 2020 में थोक मुद्रास्फीति की दर 1.48 प्रतिशत रही थी।

चालू वित्त वर्ष में काेरोना महामारी के कारण खुदरा बाजार में मांग कम रही और अप्रैल से नवंबर 2020 तक अवधि में थोक मुद्रास्फीति की दर 0.28 प्रतिशत नकारात्मक रही है।

हालांकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकडा 1.40 प्रतिशत रहा था।

आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2020 में खाद्य वस्तुओं की थोक मुद्रास्फीति की दर 4.27 प्रतिशत हो गयी है। अक्टूबर 2020 में यह 5.78 प्रतिशत थी।

आलोच्य माह में प्राथमिक वस्तुओं की थोक मुद्रास्फीति की दर 2.72 प्रतिशत और विनिर्मित उत्पादों की दर 2.97 प्रतिशत दर्ज की गयी है।

इसी माह में ईंधन एवं बिजली की दर 9.87 प्रतिशत नकारात्मक रही है।
 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment