वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन हो सकता है बीआईएस : गोयल

Last Updated 31 Oct 2020 12:32:13 AM IST

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को बताया कि सरकार भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन लाने पर विचार कर रही है।


केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, रेल, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए यहां एक प्रेसवार्ता के दौरान इस संबंध पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार इस संबंध में विचार कर रही है।

बीआईएस इस समय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय अधीन है। भारतीय मानक ब्यूरो की स्थापना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम 1986 के तहत हुई थी।

नये भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम 2016 के तहत इसे देश की राष्ट्रीय मानक निकाय के रूप स्थापित किया गया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment