आवास कीमत सूचकांक सालाना आधार पर 2.8 प्रतिशत बढा: आरबीआई

Last Updated 30 Sep 2020 07:15:06 PM IST

अखिल भारतीय आवास कीमत सूचकांक (एचपीआई) चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार 2.8 प्रतिशत बढा।


रिजर्व बैंक

रिजर्व बैंक के आंकड़े से यह पता चला। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जून अवधि के लिये तिमाही आवास कीमत सूचकांक लेन-देन आधारित आंकड़ों पर आधारित है। ये आंकड़े 10 बड़े शहरों में आवास पंजीकरण प्राधिकरणों से प्राप्त किये गये हैं।      

ये शहर अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई.. हैं।       

आरबीआई ने कहा, ‘‘सालाना आधार पर अखिल भारतीय एचपीआई 2020-21 की पहली तिमाही में 2.8 प्रतिशत बढा। एक साल पहले इसी तिमाही में इसमें 3.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। शहरों के अनुसार देखा जाए तो जहां बेंगलुरू में एचपीआई में सालाना आधार पर 16.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई वहीं दिल्ली में 6.7 प्रतिशत की गिरावट आयी।       
तिमाही आधार पर अखिल भारतीय एचपीआई में चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जून के दौरान 1.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।     

केंद्रीय बैंक के अनुसार बेंगलुरू, अहमदाबाद और लखनऊ में मकान की कीमतों में तिमाही आधार पर वृद्धि हुई है।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment