दिल्ली में पेट्रोल से सस्ता हुआ डीजल, जानिए अपने शहर में तेल का भाव

Last Updated 31 Jul 2020 11:04:58 AM IST

दिल्ली सरकार की ओर से डीजल पर वैट में कटौती करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल से सस्ता डीजल हो गया है।


डीजल फिर देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल से सस्ता हो गया है। दिल्ली सरकार की ओर से डीजल पर वैट में कटौती करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुक्रवार को डीजल कीमत घटकर 73.56 रुपये प्रति लीटर पर आ गई। हालांकि अन्य महानगरों में डीजल की कीमत लगातार 5वें दिन स्थिर रही।

वहीं, देशभर में पेट्रोल के दाम में बीते एक महीने से कोई फेरबदल नहीं हुआ है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत शुक्रवार को क्रमश: 73.56 रुपये, 77.04 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई।

चारों महानगरों में पेट्रोल का दाम लगातार 32वें दिन बिना किसी बदलाव के क्रमश: 80.43 रुपये, 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है।

दिल्ली सरकार ने एक दिन पहले डीजल पर मूल्य वर्धित कर यानी वैट 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी करने का फैसला लिया। वैट में कटौती से दिल्ली में डीजल का दाम 8.38 रुपये लीटर घट गया है।

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के मुकाबले डीजल 1.51 रुपये लीटर ऊंचे भाव पर मिलने लगा था। दिल्ली के पेट्रोल पंप डीलर अभिषेक त्यागी ने बताया कि कोरोना काल में पेट्रोल के मुकाबले डीजल महंगा होने से इसकी बिक्री 60 फीसदी से ज्यादा गिर गई थी, लेकिन वैट में कटौती के बाद डीजल सस्ता हुआ है जिससे इसकी खपत बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल की बिक्री में भी कोरोना काल में तकरीबन 30 फीसदी की गिरावट आई है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment