कोरोना को मात देने की उम्मीदों से उछला अमेरिकी शेयर बाजार

Last Updated 09 Apr 2020 10:19:17 AM IST

कोरोना महामारी को मात देने की उम्मीदों से अमेरिकी शेयर बाजारों बीते सत्र में तेजी आई।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डाउ जोंस इंडस्टिरयल एवरेज बुधवार को 779.71 अंकों यानी 3.44 फीसदी की तेजी के साथ 23,433.57 पर बंद हुआ।

एसएंडपी 500 भी 90.57 अंकों यानी 3.41 फीसदी की तेजी के साथ 2,749.98 पर बंद हुआ। नैसडेक कंपोजिट इंडेक्स 203.64 अंकों यानी 2.58 फीसदी की तेजी के साथ 8,990.90 पर बंद हुआ।

जानकारों के मुताबिक, अस्थिरता का रूझान बना रहा लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप पर लगाम कसने की उम्मीदों से बाजार में उछाल आया।

बाजार को राजनीतिक गलियारे के घटनाक्रम से भी सपोर्ट मिला। अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर आगामी चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार के तौर जो बिडेन की राह सुगम बनने से बाजार में उत्साह था क्योंकि बिडेन को वाल स्टरीट का हितैषी माना जाता है।
 

आईएएनएस
न्यूयार्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment