नववर्ष से रेल किराए में बढ़ोतरी

Last Updated 01 Jan 2020 03:50:11 AM IST

आखिरकार रेल मंत्रालय ने रेल किराए में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी। रेल किराए में एक पैसे प्रति किलोमीटर से लेकर चार पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है।


नववर्ष से रेल किराए में बढ़ोतरी

यह वृद्धि मंगलवार रात से लागू होगी। बुधवार सुबह रेलयात्री सफर के लिए टिकट लेंगे, तो उन्हें रेल किराए में वृद्धि के साथ किराया चुकाना होगा। इस वृद्धि में उपनगरीय ट्रेनों में सिंगल यात्रा और मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) के किराए में कोई वृद्धि नहीं की गई है। साधारण श्रेणी और सेकेण्ड क्लास में सफर करने वालों के किराए में वृद्धि कर गई है।
रेल किराए में वृद्धि को लेकर करीब तीन सप्ताह से कयास लगाया जा रहा था। मंगलवार देर शाम रेल किराए में वृद्धि का परिपत्र जारी कर दिया गया। रेल मंत्रालय ने नॉन एसी और साधारण ट्रेनों के किराए से लेकर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों और सभी ट्रेनों की एसी श्रेणियों में मूल किराए में प्रति किलोमीटर के हिसाब से वृद्धि की है। साधारण, गैर वातानुकूलित और गैर उपनगरीय ट्रेनों के सेकेण्ड क्लास साधारण, स्लीपर क्लास साधारण और फस्र्ट क्लास साधारण में एक पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से यात्री किराए में वृद्धि की है। इसी तरह से मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों गैर वातानुकूलित सेकेण्ड क्लास, स्लीपर क्लास और फस्र्ट क्लास के यात्री किराए में दो पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है। अंत में एसी क्लास के किराए में चार पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से वृद्धि की गई है। यह वृद्धि एसी चेयरकार, थ्री एसी, टू एसी, फस्र्ट एसी और एग्जीक्यूटिव चेयरकार आदि में लागू रहेगी।

रेल मंत्रालय के परिपत्र के अनुसार किराया संशोधन वृद्धि एक जनवरी, 2020 से लागू होगी, लेकिन पूर्व में बुक कराए गए या आरक्षित कराए गए रेल टिकट से किराया वृद्धि के अंतर को टीटी वसूल नहीं करेगा। इस आशय के निर्देश सभी जोनल रेलवे को दिए गए हैं। बुधवार सुबह से बुकिंग होने वाले टिकट पर किराया वृद्धि की दरें लागू होंगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment