सरकार को 1.76 लाख करोड़ देगा आरबीआई

Last Updated 27 Aug 2019 07:22:42 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) सरकार को लाभांश और अधिशेष कोष के मद से 1.76 लाख करोड़ रुपए देगा। केंद्रीय बैंक की निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।


सरकार को 1.76 लाख करोड़ देगा आरबीआई

रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल के केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर बिमल जालान की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद यह कदम उठाया गया है। समिति का गठन रिजर्व बैंक के कारोबार के लिए आर्थिक पूंजी /बफर पूंजी के उपयुक्त स्तर के निर्माण तथा आवश्यकता से अधिक पड़ी पूंजी को सरकार को हस्तांतरित करने के बारे में सिफारिश देने के लिए किया गया था।

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि आरबीआई निदेशक मंडल ने 1,76,051 करोड़ रुपए सरकार को हस्तांतरित करने का निर्णय किया है। इसमें 2018-19 के लिए 1,23,414 करोड़ रुपए के अधिशेष और 52,637 करोड़ रुपए अतिरिक्त प्रावधान के रूप में चिन्हित किया गया है। अतिरिक्त प्रावधान की यह राशि आरबीआई की आर्थिक पूंजी से संबंधी संशोधित नियमों (ईसीएफ) के आधार पर निकाली गई है।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment