चुनिंदा फोन पर 31 दिसम्बर से बंद होगा व्हाट्सऐप

Last Updated 26 Dec 2017 05:41:32 AM IST

फेसबुक के स्वामित्व वाला मैसेंजिंग ऐप वहाट्सऐप रविवार 31 दिसंबर से कई प्लेटफार्म पर काम करना बंद कर देगा. कंपनी ने इसकी पुष्टि की है.


चुनिंदा फोन पर 31 दिसम्बर से बंद होगा व्हाट्सऐप

‘एक्सप्रेस डाट सीओ डाट यूके’ पर सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, मैसेंजिंग ऐप 31 दिसम्बर 2017 से ‘ब्लैकबेरी ओएस’, ‘ब्लैकबेरी 10’, ‘विंडोज 8.0’ और कई अन्य पुराने प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं होगा.
कंपनी ने कहा कि हम इन प्लेटफार्म के लिए सक्रिय रूप से सेवाएं नहीं दे सकेंगे. कंपनी ने कहा, ‘ये प्लेटफॉर्म्स भविष्य में हमारे ऐप की विशेषताओं को बढ़ाने के लिए उस तरह की क्षमताओं की पेशकश नहीं करते हैं, जिनकी हमें जरूरत है. इसलिए हम नए ओएस संस्करण में अपग्रेड करने की सिफारिश करते हैं. 4.0 या उससे ऊपर का एंड्रायड, 7 या उससे ऊपर का आईओएस और 8.1 या इससे ऊपर का विंडोज संस्करण अपग्रेड करने वालों को व्हाट्सऐप की सेवाएं मिलती रहेंगी.

कंपनी ने कहा कि 2018 के दिसम्बर के बाद से हमारा ऐप ‘नोकिया एस40’ प्लेटफार्म पर भी काम नहीं करेगा. साथ ही साल 2020 के 1 फरवरी के बाद यह एंड्रायड वर्जन 2.3.7 या इससे पुराने वर्जन पर भी काम करना बंद कर देगा.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment