आधार दुरुपयोग मामले में एयरटेल पेमेंट बैंक के सीईओ ने दिया इस्तीफा

Last Updated 22 Dec 2017 10:29:25 PM IST

एयरटेल पेमेंट बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक शशि अरोड़ा ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा आधार नंबर के दुरुपयोग मामले में कंपनी की आधार से जुड़ी ई-केवाईसी सेवाओं को 16 दिसंबर को स्थगित करने के बाद शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.


एयरटेल पेमेंट बैंक के सीईओ ने दिया इस्तीफा.

एयरटेल ने अपने बयान में यूआईडीएआई द्वारा एयरटेल की ई-केवाई सुविधा को स्थगित करने का उल्लेख किए बिना कहा कि यूआईडीएआई ने आंशिक रूप से यह सुविधा शुरू कर दी है.

कंपनी ने कहा, "शशि अरोड़ा कंपनी के साथ साल 2006 से ही नेतृत्व की भूमिका में जुड़े हुए थे. वे एयरटेल के लिए काफी अहम थे और उन्होंने कंपनी के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है."



बयान में कहा गया, "उन्होंने कंपनी के डीटीएच कारोबार को मजबूत किया और एयरटेल पेमेंट बैंक की आधारशिला रखी. अब शशि ने कंपनी को छोड़कर बाहर के अवसरों पर आगे बढ़ने का फैसला किया है. हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं."

कंपनी ने अभी तक अरोड़ा के उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा नहीं की है.

 

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment