भारतीय अर्थव्यवस्था ऊंची वृद्धि की राह पर : जेटली

Last Updated 09 Dec 2017 09:32:59 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि कुछ संरचनात्मक सुधारों के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था ऊंची वृद्धि की राह पर है.


केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बुनियादी ढांचा क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में बड़े स्तर के निवेश पर ध्यान दे रही है.

जेटली ने कहा, मेरा मानना है कि आने वाले दिनों में हम अधिक ऊंची वृद्धि हासिल करेंगे.  

वित्त मंत्री ने कहा,  हमारी सरकार ने सही समय पर संरचनात्मक सुधार किए हैं. नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) जैसे कदम अर्थव्यवस्था के दीर्घावधि के लाभ को ध्यान में रखकर उठाए गए हैं.  



जुलाई सितंबर की तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर बढ़कर 6.3 प्रतिशत पर पहुंच गई. इससे पिछली तिमाही में यह घटकर तीन साल के निचले स्तर 5.7 प्रतिशत पर आ गई थी.

जेटली कल रात भारतीय सनदी लेखा संस्थान (आईसीएआई) की पश्चिम भारत की क्षेत्रीय परिषद की स्थानीय शाखा के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि वैश्विक वृद्धि के अनुमान में सुधार से भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment