जयम आटोमोटिव्स टाटा की नैनो का इलेक्ट्रिक अवतार लाएगी

Last Updated 23 Nov 2017 10:17:42 PM IST

टाटा मोटर्स की छोटी कार नैनो का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. स्थानीय कंपनी जयम आटोमोटिव्स जल्द ही नियो ब्रांड के तहत नैनो का इलेक्ट्रिक संस्करण पेश करेगी.


जयम आटोमोटिव्स टाटा की नैनो का इलेक्ट्रिक अवतार लाएगी (फाइल फोटो)

टाटा की छोटी कार नैनो उम्मीदों को पूरा करने में पूरी तरह सफल नहीं हो पाई है.

कंपनी के बयान में कहा गया है कि 48 वोल्ट की नियो कार की असेंबलिंग व विपणन जयम आटो करेगी. इनका निर्माण टाटा मोटर्स के साथ रणनीतिक गठजोड़ में किया जाएगा.
     
यह कार पूरी तरह चार्ज हाने के बाद एसी सहित 150 किलोमीटर तक चलेगी.



जयम आटोमोटिव्ज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जे. आनंद ने बयान में कहा है कि नियो के लिए इलेक्ट्रिक डाइव प्रणाली का विकास इलेक्ट्रा ईवी ने किया है.

उन्होंने कहा कि इस कार की पहली खेप की आपूर्ति जल्द की जाएगी. उन्होंने कहा कि कई वाहन कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन की दौड़ में शामिल हो रही हैं. जल्द देश में इलेक्ट्रिक वाहन ट्रेंड बन जाएंगे.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment