पेट्रोल-डीजल हुए दो रुपए लीटर सस्ते

Last Updated 04 Oct 2017 11:45:50 AM IST

बढ़ती महंगाई से थोड़ी राहत देते हुए सरकार ने पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में दो रुपए प्रति लीटर की कटौती की है.




(फाइल फोटो)

ईंधन की कीमतों में पिछले तीन माह से वृद्धि को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को ट्विटर के जरिए दी जानकारी में कहा, सरकार ने पेट्रोल और डीजल (ब्रांडेड और बिना ब्रांड वाले) पर मूल उत्पाद शुल्क में दो रुपए प्रति लीटर कटौती की है.

उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद बाद दिल्ली में पेट्रोल 2 रुपए 50 पैसे और डीजल 2 रुपए 37 पैसा सस्ता हो गया है. यानि दिल्ली में पेट्रोल 70.88 रुपए प्रति लीटर की जगह 68.34 रुपए प्रति लीटर वहीं डीजल की कीमत 59.14 रुपए की जगह 56.57 रुपए प्रति लीटर हो गई है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें आधी रात से लागू हो गई हैं.

हालांकि राज्यों में वैट दरें अलग-अलग होने की वजह से कीमतें भी अलग अलग होंगी. मोदी सरकार के दौरान पहली बार उत्पाद शुल्क में कटौती की गई है. जबकि नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के दौरान 9 बार शुल्क बढ़ाया गया.

 

समयलाइव डेस्क/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment