शाम छह बजे तक 22 लाख जीएसटी रिटर्न दाखिल हुए, अंतिम समयसीमा मध्यरात्रि को समाप्त हुई
अगस्त के आरंभिक जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिए अंतिम दिन भारी संख्या में कारोबारियों ने जीएसटी नेटवर्क पोर्टल का रख किया और बुधवार अंतिम दिन लगभग 22 लाख जीएसटी रिटर्न दाखिल किए गए.
![]() 22 लाख जीएसटी रिटर्न दाखिल हुए |
एक सूत्र ने बताया कि शाम छह बजे तक 21.83 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए.
एक जुलाई को माल एवं सेवाकर (जीएसटी) को लागू किए जाने के बाद यह दूसरा महीना था जब जीएसटीआर-3बी फॉर्म दाखिल किए जाने थे. और पिछले महीने की तरह ही इस बार भी बड़ी संख्या में कारोबारियों ने अंतिम दिन इस पोर्टल का रूख किया.
पिछले महीने करीब 47 लाख जीएसटीआर रिटर्न दाखिल किए गए थे जिनसे सरकारी खजाने को 95,000 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ था.
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बुधवार की सुबह कहा था कि जीएसटी की क्षमता प्रति घंटा एक लाख रिटर्न की है यानी 24 लाख रिटर्न प्रतिदिन. लेकिन अगर बड़ी संख्या में करदाता अंतिम दिन चुनते हैं तो इस प्रणाली में कुछ समस्या आ सकती है. उन्होंने सभी से अपील की थी कि वे रिटर्न जल्द दाखिल कर दें, यह उनके लिए ही अच्छा होगा.
| Tweet![]() |