रेल कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पात्र गैर राजपत्रित रेलवे कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2016-17 के लिये उत्पादकता से जुड़े बोनस (पीएलबी) के भुगतान की मंजूरी दे दी जो 78 दिन के वेतन के बराबर है.
![]() (फाइल फोटो) |
कैबिनेट ने रेल कर्मचारियों के लिये उत्पादकता से जुड़े 78 दिन के बोनस को मंजूरी दी. इसमें रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे विशेष सुरक्षा बल (आरपीएसएफ) कर्मियों को शामिल नहीं किया गया है.
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा, फार्मुले के अनुसार, 72 दिन का बोनस देने की गणना हुई थी लेकिन पिछले छह वर्षो से उन्हें 78 दिन का बोनस देने की एक परंपरा बनी हुई है, इसलिये मंत्रिमंडल ने 78 दिन के उत्पादकता से जुड़े बोनस को मंजूरी दी है.
सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि करीब 12.30 लाख गैर राजपत्रित रेलवे कर्मचारियों को इस फैसले से फायदा होने की उम्मीद है. यह भुगतान दशहरापूजा की छुट्टियों से पहले किया जायेगा.
_SHOW_MID-AD_
रेल कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देने से करीब 2,245.45 करोड़ रपये का बोझ पड़ेगा.
उत्पादन से जुड़े बोनस की अधिकतम सीमा 78 दिन के लिये अधिकतम 17,951 रूपये होगी.
रेलवे कर्मचारियों को प्रतिवर्ष बोनस दिया जाता है.
Tweet![]() |