जेटली ने अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने निर्यात परिदृश्य और बुनियादी ढांचा खर्च समेत अर्थव्यवस्था की स्थिति की आज समीक्षा की. सरकार आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाना चाहती है.
![]() वित्त मंत्री अरूण जेटली (फाइल फोटो) |
दो घंटे से अधिक समय तक चली समीक्षा बैठक में वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु, रेल मंत्री पीयूष गोयल और नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार भी शामिल हुए.
इसके अलावा प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव पी के मिश्र, वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया, वित्त मंत्रालय के सचिवों तथा मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियम भी बैठक में शामिल हुए.
जेटली ने कल भी एक बैठक की थी.
अर्थव्यवस्था के लिये विस्तृत रूपरेखा को अंतिम रूप देने के बाद जेटली और वित्त मंत्रालय के अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष उन उपायों को रखेंगे जो अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये किये जा सकते हैं.
प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिये जेटली और अन्य अधिकारियों के साथ आज बैठक करने वाले थे लेकिन बैठक टाल दी गयी.
बैठक की नई तारीख की घोषणा नहीं की गयी है.
| Tweet![]() |