इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहा वाहन उद्योग, कीमत है चुनौती: मारुति

Last Updated 08 Sep 2017 07:50:09 PM IST

मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने आज कहा कि सरकार द्वारा पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी पर जोर दिए जाने के मद्देनजर देश का वाहन उद्योग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहा है हालांकि उसके सामने वहनीय कार पेश करने की बड़ी चुनौती है.


मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव (फाइल फोटो)

भार्गव ने दिल्ली में वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनियों के संगठन एक्मा के कार्यक्रम में कहा, अब हम इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहे हैं. सरकार ने जोर नहीं दिया होता तो यह यह इतनी तेजी से नहीं होता यह भी एक तथ्य है.

उन्होंने कहा कि ऐसी किफायती इलेक्ट्रिक कार लाना चुनौती है जो कि ग्राहकों को स्वीकार्य हो.

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पेट्रोल व डीजल जैस पारंपरिक ईधन चालित वाहन बनाने वाली कंपनियों को स्पष्ट संदेश देते हुए कल कहा कि कंपनियां वैकल्पिक ईधन अपनाएं अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें.



गडकरी के बयान के बारे में पूछे जाने पर भार्गव ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

  इसके साथ ही भार्गव ने कहा कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को स्वीकार्य बनाना वाहन उद्योग की जिम्मेदारी है क्योंकि ऐसा नहीं किया गया तो उसका असर उद्योग पर होगा.

  उन्होंने कहा कि सरकार उर्जा आयात पर निर्भरता कम से कम करना चाहती है यही कारण है कि सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दे रही है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment