एचडीएफसी बैंक ने बचत खाता ब्याज दर में 0.5 प्रतिशत की कटौती की

Last Updated 17 Aug 2017 01:15:42 PM IST

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने 50 लाख रूपये तक बचत खाता जमा पर ब्याज दर आधा प्रतिशत घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दी है.




एचडीएफसी बैंक ने ब्याज दर में कटौती की (फाइल फोटो)

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने बचत बैंक खाता पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती कर 3.5 प्रतिशत कर दिया है. यह कटौती 50 लाख रूपये तक की जमा राशि पर की गयी है.
         
बैंक 50 लाख रूपये से अधिक जमा वाले खातों पर 4 प्रतिशत ब्याज देता रहेगा.
        
एचडीएफसी बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा, बचत दर की समीक्षा के बाद जो ग्राहक अपने खातों में 50 लाख रपये या उससे अधिक रखेंगे, उन्हें सालाना 4

प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा. जिन ग्राहकों के खाते में 50 लाख रूपये से कम होगा, उन्हें सालाना 3.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. 
        
संशोधित दरें प्रवासी और गैर-प्रवासी दोनों ग्राहकों पर लागू होगी. नई दर 19 अगस्त से प्रभाव में आएगी.
        
उल्लेखनीय है कि इससे पहले एसबीआई ने एक करोड़ रपये और उससे कम जमा राशि वाले बचत खातों पर  ब्याज दर 0.5 प्रतिशत घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया था.
        
इसके अलावा एक्सिस बैंक तथा सार्वजनकि क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा ने भी बचत दर में 0.5-0.5 प्रतिशत की कटौती की है. यह कटौती 50 लाख रूपये तक की बचत जमा वाले खातों के लिये की गयी है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment