अब पेट्रोल पंपों पर बिकेंगे एलईडी बल्ब और ट्यूबलाइट, शुरुआत उप्र, महाराष्ट्र से

Last Updated 16 Aug 2017 10:26:36 PM IST

ग्राहक अब पेट्रोल पंपों से भी सरकारी कीमत पर एलईडी बल्ब एवं ट्यूबलाइट तथा बिजली की कम खपत वाले पंखे खरीद सकेंगे. इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से होगी.


केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धमेंद्र प्रधान.

इसके लिए बिजली तथा पेट्रोल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने हाथ मिलाया है. केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धमेंद्र प्रधान की मौजूदगी में बिजली उपकरण बेचने वाली सरकारी कंपनी एनर्जी एफिशिएंशी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये.

उजाला योजना के तहत बिजली की कम खपत वाले इन बल्ब और पंखों की बिक्री चरणबद्ध तरीके से देश भर के चुनिंदा पंपों पर होगी. पहले चरण में इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से होगी.

समझौते के अनुसार तेल विपणन कंपनियां सिर्फ जगह और मानव संसाधन उपलब्ध करायेंगी, जबकि इसके लिए निवेश तथा बल्ब आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करना ईईएसएल की जिम्मेदारी होगी.



गोयल ने इस मौके पर कहा कि देश भर में इन बल्बों की बिक्री तेज करके हर नागरिक को बिजली की कम खपत वाले बिजली उपकरण मुहैया कराने के लिए तेल विपणन कंपनियों के नेटवर्क का फायदा उठाया जाएगा.

प्रधान ने इस मौके पर कहा कि सरकार ऊर्जा आयात पर निर्भरता 10 प्रतिशत तक कम करना चाहती है. अब उपभोक्ता अपने घर के आसपास से ही ये उपकरण खरीद सकेंगे.

इन पेट्रोल पंपों पर बल्ब की कीमत 70 रुपये, ट्यूबलाइट की 220 रुपये तथा पांच सितारा सीलिंग पंखे का दाम 1200 रुपये होगा.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment