शेयर बाजार: शुरुआती कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स 100 अंकों की बढ़त के साथ फिर 30000 के पार

Last Updated 02 May 2017 10:28:44 AM IST

कंपनियों के चौथी तिमाही परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने के बाद बाजार में मंगलवार को लिवाली का जोर रहा जिससे कारोबार के शुरआती दौर में ही बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 134 अंक चढ़कर 30,000 अंक से ऊपर निकल गया.


फाइल फोटो

बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स आज कारोबार के शुरआती दौर में 134.33 अंक यानी 0.44 प्रतिशत चढ़कर 30,052.73 अंक पर पहुंच गया. इससे
पहले दो सत्रों में सेंसेक्स में 214.95 अंक की गिरावट आई थी.
   
टिकाऊ उपभोक्ता सामान, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्र मों, धातु, आटो, बैंक और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के समूह सूचकांक सभी सकारात्मक दायरे में रहे. इनमें 0.96 प्रतिशत तक की मजबूती रही.
   
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज :एनएसई: का निफ्टी भी इस दौरान 37.75 अंक यानी 0.40 प्रतिशत बढ़कर 9,341.85 अंक पर पहुंच गया.
   
शेयर ब्रोकरों के अनुसार कंपनियों के उत्साहवर्धक परिणाम आने और अप्रैल माह के दौरान वाहन बिक्री के बेहतर आंकड़ों से कारोबारी धारणा बेहतर रही. दूसरी तरफ एशियाई बाजारों से मिला जुला रख देखने को मिला.


   
कारोबार की शुरूआत में मंगलवार को मारति सुजूकी, हीरो मोटो कार्प, ओएनजीसी, बजाज आटो, एचडीएफसी लिमिटेड, एशियन पेंट, टीसीएस, टाटा स्टील, स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, आईटीसी लिमिटेड, इनफोसिस और विप्रो के शेयरों में तेजी देखने को मिली.
   
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.70 प्रतिशत ऊंचा रहा. हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरआती दौर में 0.27 प्रतिशत ऊंचा रहा. शंघाई कंपोजिट सूचकांक हालांकि,
0.32 प्रतिशत नीचे रहा. अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज कल कारोबार की समाप्ति पर 0.13 प्रतिशत नीचे रहा.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment