आपका पेटीएम खाता अब जल्द ही ज्यादा फायदों के साथ

Last Updated 12 Jan 2017 03:19:27 PM IST

पेटीएम ने ऐलान किया है कि पेटीएम वॉलेट को अब पेटीएम पैमेंट बैंक में हस्तांतरित कर दिया जाएगा. इसमें ग्राहक की तरफ से किसी भी अतिरिक्त प्रक्रिया की जरूरत नहीं पड़ेगी.


पेटीएम वॉलेट बनेगा अब पेटीएम पैमेंट बैंक (फाइल फोटो)

कंपनी के पैमेंट बैंक की शुरुआत करने के बाद ग्राहकों को पेटीएम पैमेंट बैंक के साथ एक अलग से बैंक खाता खोलने के विकल्प की पेशकश की जाएगी. हालांकि, पेटीएम वॉलेट उसी प्रकार से काम करता रहेगा.

इस मौके पर पेटीएम के उपाध्यक्ष सुधांशु गुप्ता ने कहा, "15 जनवरी के बाद पेटीएम वॉलेट का उपयोग नहीं कर पाने वाली अफवाहें भ्रमात्क हैं. उपयोगकर्ता के वॉलेट वर्तमान की तरह ही काम करते रहेंगे और हम जल्द ही अधिक शक्तिशाली सुविधाओं और उत्पाद उपलब्ध कराएंगे."

उन्होंने कहा, \'पेटीएम पैमेंट बैंक जल्द ही बैंक खाते, चैकबुक और डेबिट कार्ड जैसे अतिरिक्त लाभ पेश कराएगा. ग्राहक उनके पेटीएम पैमेंट बैंक खाते में उपलब्ध रकम पर पर ब्याज भी अर्जित करेंगे.\'

पेटीएम ने पेटीएम पैमेंट बैंक के शुभारंभ तक हस्तांतरण दरों को शून्य प्रतिशत रखने का वादा किया है, जिससे उपयोगकर्ता उनके पैमेंट बैंक खाते में शून्य शुल्क पर पैसे हस्तांतरण कर पाएंगे.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment