वित्त वर्ष के अंत तक 4.0 फीसदी रहेगी मुद्रास्फ

Last Updated 22 Apr 2009 12:23:38 PM IST


मुंबई। रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष समाप्ति तक थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 4.0 फीसदी के करीब रहने का अनुमान है। गौरतलब है कि चार अप्रैल को समाप्त सप्ताह में मुद्रास्फीति तीन दशक के निम्न स्तर 0.18 के स्तर पर पहुंच गयी। हालांकि अनाज और सब्जी जैसे खाद्य पदार्थों की कीमत अभी तक ऊंची बनी हुई है। सुब्बाराव ने सालाना मौद्रिक और ऋण नीति की घोषणा के बाद कहा जिंसों की कीमत का वैश्विक रूख और घरेलू मांग आपूर्ति संतुलन को ध्यान में रखते हुए थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मार्च 2010 की समाप्ति तक 4.0 फीसदी के स्तर पर रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक दहाई अंक के करीब बना रहेगा लेकिन आने वाले दिनों में इसमें कुछ कमी होने की उम्मीद है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment