शेयर बाजार में बंपर रैली

Last Updated 11 Apr 2024 11:59:46 AM IST

बीते मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स एक समय 75,000 अंक के स्तर को छू गया और शाम होते-होते इसकी रिकॉर्ड तेजी में विराम लगा और यह 59 अंक के नुकसान के साथ 74,683.70 पर बंद हुआ।


शेयर बाजार में बंपर रैली

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय यह 381.78 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 75,124.28 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.55 अंक की गिरावट के साथ 22,642.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह भी 102.1 अंक की तेजी के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर 22,768.40 अंक पर पहुंच गया था। शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों के करीब 88 हजार करोड़ रुपये डूब गए।

घरेलू शेयर बाजार में कारोबार का नये शिखर पर पहुंचना दरअसल, मुनाफावसूली के चलते हुआ। बुधवार को अमेरिका में जारी होने वाले मुद्रास्फीति के आंकड़े के मुद्देनजर विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 684.68 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। अमेरिका में मुद्रास्फीति संबंधी आंकड़े से ही पता चलेगा अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व आने वाले दिनों में नीतिगत दर में कटौती को लेकर क्या रुख अपनाता है।

अनिश्चय की स्थिति कमोबेश एशिया और यूरोप के अन्य बाजारों में भी दिखलाई पड़ी। जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग बढ़त में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट भी एक दिन पहले सोमवार को मिला-जुला रुख दिखा चुका था। नौ अप्रैल को सेंसेक्स कारोबार के दौरान पहली बार 75,000 को पार कर गया।

महज 82 दिनों में सेंसेक्स में 5,000 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। चौथी तिमाही में कॉरपोरेट इनकम में अपेक्षा से अधिक मजबूती की उम्मीद ने पिछले सप्ताह बाजार की बंपर रैली को पुश किया है। वैसे विशेषज्ञ मान रहे हैं कि सेंसेक्स 81,000 तक पहुंचने की राह पर है।

उनका कहना है कि किसी भी  बुल बाजार की पहचान इसकी नई रिकॉर्ड ऊंचाई सेट करने की क्षमता से होती है। भारत में हालिया रैली की एक महत्त्वपूर्ण विशेषता यह है कि यह पूंजीगत वस्तुओं, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग और धातु जैसे बुनियादी रूप से मजबूत क्षेत्रों की अगुवाई में हो रहा है। घरेलू निवेशक का उत्साह इसे रवानी दे रहा है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment