ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे जारी रहे

Last Updated 05 Aug 2023 01:44:00 PM IST

ज्ञानवापी मस्जिद(Gyanvapi mosque) के सर्वे को सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) की भी हरी झंडी मिल गई है। हालांकि इसके पहले से ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम पूरी मुस्तैदी से काम शुरू कर दिया था।


सर्वे जारी रहे

कल इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad Highcourt) ने जिला अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए ऐतिहासिक इमारत की ‘वैज्ञानिक सच्चाई का पता लगाने  लिए सर्वे को जरूरी’ बताया था। इससे मामले के दोनों पक्षकारों-हिंदू एवं मुसलमानों-के दावे की असलियत उजागर हो जाएगी। इससे विवाद के स्थायी समाधान का रास्ता खुल सकेगा, जो देश-समाज के हित में होगा। ज्ञानवापी को लेकर दोनों समुदायों के बीच का विवाद सदियों पुराना है।

हिंदुओं का तर्क है कि यह बाबा विनाथ मंदिर का हिस्सा है, जिसे औरंगजेब के शासनकाल में ध्वस्त कर उस पर मस्जिद बना दी गई थी। उसका ज्ञानवापी नाम होना ही इसका प्रमाण है, जिसका अर्थ ‘ज्ञान का कुंआ’ होता है। दूसरा, प्रमाण उस इमारत की डिजाइन एवं उनकी दीवारों पर अंकित स्वस्तिक एवं त्रिशूल हैं, जो हिंदू धर्म के प्रमुख प्रतीक हैं। तीसरे, मौजूदा वजूखाना जहां है, वहां शिवलिंग का स्वरूप है, उसके साथ ‘छेड़छाड़’ की गई है।

अगर सर्वे से इतर इस इमारत के कुछ हिस्से का उत्खनन किया जाए तो सच उसी तरह से सामने आ जाएगा जैसा कि बाबरी मस्जिद मामले में हुआ था। पर हाईकोर्ट ने और फिर सर्वोच्च अदालत ने एएसआई के लिखित आासन पर भरोसा करते हुए सर्वे की इजाजत दी है कि वह ‘उत्खनन नहीं करेगी और मस्जिद के स्थापत्य को कोई नुकसान न पहुंचाएगी’। इसके पहले वह अदालत से इजाजत लेगी। हालांकि इससे पूरा सच शायद ही बाहर आ पाए। पर ऐसा लगता है कि अदालत इस संवेदनशील मामले में किसी जल्दीबाजी में नहीं, प्रक्रिया का पालन करती हुई आगे बढ़ना चाहती है।

वहीं, दूसरे पक्ष अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी को जारी सर्वे से गैरहाजिर होने की जरूरत नहीं थी। सर्वे वस्तुस्थिति की एक जांच ही तो है। और जब वह ज्ञानवापी के मस्जिद को लेकर एकदम आस्त है तो फिर उसे सच का सामना करना चाहिए। हालांकि हिंदुओं के दावे के पक्ष में जाते प्रमाणों को देखने के लिए किसी दिव्यदृष्टि या विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं है तो कमेटी उनसे कैसे आंखें मूंद सकती है। बाकी अवाम के लिए यही सबसे बड़ी राहत है कि एक विवाद अपने न्यायिक अंत की ओर बढ़ रहा है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment