Raipur-Mumbai Superfast Express train massacre : रक्षक नहीं भक्षक

Last Updated 02 Aug 2023 01:30:11 PM IST

रायपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक कांस्टेबल चेतन सिंह (Constable Chetan Singh) ने अपने ही एक सहकर्मी एएसआई टीकाराम मीणा (ASI Tikaram Meena0 समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना हैरान करने वाली है।


रक्षक नहीं भक्षक

कहा जाता है कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे हो पाएगी। यह कहावत यहां पूरी तरह चरितार्थ हो गई। यह स्तब्धकारी घटना महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास सुबह करीब 5 बजे हुई। गोलीबारी की घटना जब हो रही थी उस समय ज्यादातर यात्री नींद में थे।

घटना को अंजाम देने के बाद चेतन सिंह चेन पुलिंग कर बोरीवली स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया। हालांकि उसे हथियार सहित पकड़ लिया गया। कहा जा रहा है कि आरोपी पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में था। उसकी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक वह बेचैनी का शिकार था। पहले उसकी पोस्टिंग गुजरात में थी। मुंबई ट्रांसफर कर दिए जाने से वह नाराज चल रहा था। रेलवे सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पारिवारिक कारणों से वह तनाव में रहता था।

अगर चेतन सिंह अवसादग्रस्त था तो अहम सवाल यह है कि उसे ट्रेन में सुरक्षा की जिम्मेदारी क्यों दी गई। यह आरपीएफ के अधिकारियों की लापरवाही है। भारत में सुरक्षा बलों में अक्सर आत्महत्या और सहकर्मियों की हत्या के मामले देखने को मिलते हैं। लेकिन उस घटना की प्रकृति पहले की सभी घटनाओं से अलग है।

इस घटना में भी चेतन सिंह ने भी तीन निदरेष यात्रियों को भी मौत के घाट उतार दिया और तीनों एक विशेष समुदाय के हैं। अगर समाज में जाति, रंग, क्षेत्र और धर्म-पंथ से जुड़ी घटनाएं बढ़ने लगती हैं तो समाज का हर वर्ग इससे प्रभावित होता है। पुलिस या सुरक्षा बल भी सामाजिक प्राणी है और वे इस तरह की सामाजिक घटनाओं से निरपेक्ष नहीं रह सकते।

जाहिर है जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की यह घटना काफी डरावनी है और एक चेतावनी भी है। यह वास्तविकता है कि पुलिस और सुरक्षा बलों को जटिल परिस्थितियों में लंबे समय तक काम करना पड़ता है। इसके कारण वे शारीरिक व मानसिक दबाव में रहते हैं। इसका उनके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। वरिष्ठ अधिकारियों को ऐसे अवसादग्रस्त सहकर्मियों पर विशेष नजर रखनी चाहिए और उनकी उचित देखभाल और चिकित्सा का तुरंत प्रबंध करना चाहिए।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment