घाटी का संदेश

Last Updated 24 Dec 2020 12:30:22 AM IST

जम्मू-कश्मीर में पहली बार हुए जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव परिणाम जमीनी स्तर की लोकतांत्रिक कवायद में भाग लेने वाले सभी राजनीतिक दलों की जीत मानी जा रही है।


घाटी का संदेश

पिछले 18 महीनों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया से दूर रहे और सरकारी प्रतिबंधों का कोपभाजन बने गुपकार के नेता तथा जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने का साहसिक लेकिन जोखिम भरा कदम उठाने वाली भारतीय जनता पार्टी चुनाव परिणामों को अपनी-अपनी विजय बता रहे हैं। गुपकार के नेता घाटी में मिली भारी सफलता को अनुच्छेद 370 हटाने को प्रधानमंत्री मोदी के फैसले को खारिज किया जाना बता रहे हैं। गुपकार गठबंधन के नेता घाटी में मिली जीत से उत्साहित होकर अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली की मांग को लेकर अपना अभियान तेज करने का संकल्प बयां कर रहे हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि डीडीसी के चुनाव परिणाम गुपकार गठबंधन के लिए उत्साहवर्धक नहीं कहे जा सकते क्योंकि पहली बार कश्मीर घाटी में तीन सीट जीतने वाली भाजपा की उपलब्धि को कमतर करके नहीं आंका जा सकता। तेलंगाना के बाद अब जम्मू-कश्मीर में यह जीत वाकई पार्टी के लिए बेजोड़ है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव का होना, इस चुनाव प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर मतदाताओं की भागीदारी और जम्मू संभाग में मिली बड़ी सफलता के आधार पर भाजपा यह दावा कर सकती है कि अनुच्छेद 370 और 35ए सूबे के लोगों के लिए कोई मुद्दा नहीं रहा।

अब तक राज्य में वर्चस्व कायम रखने वाले दलों का पृथकतावादी एजेंडा बीते दिनों की बात हो गई है। यह कम बड़ी बात नहीं है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भारी जनभागीदारी को देखते हुए किसी भी अलगाववादी संगठन और क्षेत्रीय राजनीतिक दल चुनाव बहिष्कार करने का साहस नहीं जुटा पाए। डीडीसी की 280 सीटों में से अभी कुछ पर मतगणना जारी है, लेकिन चुनाव परिणामों की तस्वीर साफ है। भाजपा सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है। इसका संदेश बहुत स्पष्ट है। सूबे के मतदाता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले के साथ खड़े हैं। केंद्र की सरकार सूबे का विकास करना चाहती है। डीडीसी के चुनाव नतीजों ने विकास का रास्ता साफ कर दिया है। उम्मीद की जानी चाहिए कि वहां आने वाले दिनों में अमन-चैन कायम होगा, लोकतंत्र और मजबूत होगा, बहुत जल्द लोगों को अपनी लोकप्रिय सरकार के गठन का अवसर मिलेगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment