अमेरिका-चीन में तनातनी

Last Updated 21 Apr 2020 12:23:59 AM IST

कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही विव्यापी मुहिम के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के विरुद्ध लगातार आरोप-दर-आरोप लगा रहे हैं।


अमेरिका-चीन में तनातनी

उन्होंने पहले भी इस महामारी को ‘चीनी वायरस’ या ‘वुहान वायरस’ के रूप में संबोधित किया था। चीन के विरुद्ध आरोपों का सिलसिला जाहिर रखते हुए उन्होंने चीन को फिर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर यह पता चला कि वह कोरोना महामारी फैलाने का जिम्मेदार है और उसे इसके बारे में जानकारी थी तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। हालांकि ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि चीन को किस तरह के परिणाम भुगतने होंगे। वास्तव में कोरोना महामारी के प्रकोप बढ़ने के साथ ही यह आशंका व्यक्त की जाने लगी थी कि नोवल कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन के वुहान शहर स्थित इंस्टीटय़ूट ऑफ वायरोलॉजी की प्रयोगशाला में हुई है।

हालांकि अभी तक इस दावे की प्रामाणिकता सिद्ध नहीं हुई है इसलिए इसका समर्थन नहीं किया जा सकता। लेकिन चीन को लेकर जो आशंकाएं खड़ीं की जा रही हैं, वे निराधार भी नहीं लगती हैं। अहम सवाल यह है कि चीन ने महामारी के केंद्र वुहान में मृतकों से संबंधित वास्तविक आंकड़ों को छिपाया क्यों? पहले महामारी से मरने वालों की संख्या 3310 बताई गई थी। इसमें 1290 की वृद्धि करके ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं।

अर्थात संशोधन के बाद चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4600 हो गई है। जाहिर है कि मृतकों के आंकड़ों में रद्दोबदल से शक और संदेह की गुंजाइश बनती ही है। दूसरी बात यह है कि चीन में मरने वालों का आंकड़ा अमेरिका, इंग्लैंड, इटली और स्पेन से बहुत कम है। इन सभी की गिनती उच्च विकसित स्वास्थ देखरेख प्रणालियों वाले देशों में शुमार की जाती है।

यहीं से चीन के विरुद्ध शक की शुरुआत होती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन में मरने वालों की आधिकारिक संख्या को लेकर जो संदेह जताया है, वह स्वाभाविक है। लेकिन इस पूरी कहानी का दूसरा पहलू भी है। अमेरिका में इसी साल नवम्बर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। यह हो सकता है कि ट्रंप अपनी लापरवाही और विफलताओं को छुपाने के लिए चीन पर दोषारोपण कर रहे हैं। सब जानते हैं कि अमेरिका में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 20 जनवरी को सामने आया था। लेकिन ट्रंप प्रशासन ने महामारी को रोकने के लिए समय पर कोई पर्याप्त कदम नहीं उठाया। राष्ट्रपति चुनाव में हार के डर से भी ट्रंप चीन पर दोषारोपण कर सकते हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment