मंडेला ने विश्व कप का समापन किया

Last Updated 11 Jul 2010 11:55:00 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला ने रविवार को जोहांसबर्ग के सॉकर सिटी स्टेडियम में 89,000 दर्शकों के सामने फीफा विश्व कप-2010 का आधिकारिक तौर पर समापन किया। इस मौके पर मेजबान देश के निवासियों और तमाम फुटबाल प्रेमियों की आंखे भर आई थीं।


पॉप स्टार शकीरा की अगुआई में कलाकारों ने जहां रंगारंग कार्यक्रम पेश किया वहीं स्पेन और हॉलैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर सॉकर सिटी स्टेडियम लाल और नारंगी रंग में रंगा दिखा। मंडेला अपनी पत्नी ग्रासा माइकल के साथ गोल्फ कार्ट पर बैठकर स्टेडियम में पहुंचे। स्टेडियम में पहुंचते ही मंडेला ने तमाम दर्शकों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। कुछ प्रशंसक उन्हें देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए।

फीफा और एलओसी ने मंडेला को विश्व कप मुकाबलों के लिए खुला निमंत्रण दिया था। उनके 11 जून को हुए उद्घाटन समारोह में पहुंचने की खबर थी लेकिन उसी दिन परपोती की असमय मृत्यु के कारण उनका कार्यक्रम बदल गया था। मंडेला ने फाइनल के लिए पहुंचकर आयोजकों को खुश कर दिया।

समापन समारोह में अनेक अतिविशिष्ट अतिथि मौजूद थे। इनमें दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा, स्पेन की राजकुमारी सोफिया और अफ्रीकी देशों के कई प्रतिनिधि शामिल थे। विश्व कप की शुरुआत 11 जून को सॉकर सिटी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और मेक्सिको के बीच खेले गए मैच के साथ हुई थी। एक महीने तक चले इस महान आयोजन के दौरान कुल 64 मैच खेले गए।

 


फाइनल देखने पहुंचे मंडेला

राष्ट्रीय प्रतीक का दर्जा हासिल कर चुके दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला रविवार को सॉकर सिटी स्टेडियम में स्पेन और हॉलैंड के बीच खेले जाने वाले फीफा विश्व कप-2010 का खिताबी मुकाबला देखने के लिए पहुंच गए हैं।

स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) ने इस बात की जानकारी दी। एलओसी के एक अधिकारी ने कहा, "यह जानकर अच्छा लग रहा है कि मंडेला सॉकर सिटी स्टेडियम पहुंच चुके हैं।"

फीफा और एलओसी ने मंडेला को विश्व कप मुकाबलों के लिए खुला निमंत्रण दिया था। उनके 11 जून को हुए उद्घाटन समारोह में पहुंचने की खबर थी लेकिन उसी दिन परपोती की असमय मृत्यु के कारण उनका कार्यक्रम बदल गया था। अब मंडेला ने फाइनल के लिए पहुंचकर आयोजकों को खुश कर दिया है।

फीफा ने रविवार सुबह कहा था कि मंडेला फाइनल के लिए सॉकर सिटी पहुंचेंगे या नहीं इस बात का फैसला उनका परिवार मैच शुरू होने से कुछ समय पहले करेगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment