IND vs PAK T20 World Cup 2024: आज पाकिस्तान की पेस बैटरी के सामने होंगे भारत के ये धुआंधार बल्लेबाज

Last Updated 09 Jun 2024 11:19:29 AM IST

IND vs PAK T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में आज पाकिस्तान (Pakistan) की पेस बैटरी का सामने करेगी। तेज उछाल वाली पिच पर दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है।


पाकिस्तान की पेस बैटरी और भारत की मजबूत बल्लेबाजी के बीच होगा मुकाबला

आतंकी धमकी को देखते हुए इस महामुकाबले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं, यहां की ड्रॉप-इन पिचों को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है।

टी 20 विश्व कप के ग्रुप ए मुकाबले में जब भारत और पाकिस्तान की टक्कर होगी तो न्यूयॉर्क को अहसास होगा कि भारत-पाकिस्तान मैच का रोमांच क्या होता है।

दोनों देशों के बीच अब तक 12 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं जिनमें से नौ में भारत और तीन में पाकिस्तान को जीत मिली है। 2021 से मामला बराबरी का रहा है क्योंकि दोनों टीमों के बीच हुए चार टी20 मैचों में दोनों को दो-दो में जीत मिली है। टी20 विश्व कप में ये आंकड़े और भी मजबूती से भारत के पक्ष में जाते हैं क्योंकि भारत ने सात में से छह मैच जीते हैं।

एक तरफ टीम इंडिया है, जो आयरलैंड को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरपूर है। दूसरी तरफ सह-मेजबान और विश्व कप में डेब्यू कर रहे संयुक्त राज्य अमेरिका से चौंकाने वाली हार झेल कर आ रही पाकिस्तान की टीम है जो इस मैच को जीतकर प्रतियोगिता में वापसी की उम्मीद कर रही है।

न्यूयॉर्क की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है। ऐसे में अगर शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के लिए गेंद के साथ कमाल दिखाते हैं तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। वहीं, पहला मैच जीतकर भारतीय टीम भी शानदार फॉर्म में है। कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।

रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 'सूत्रधार' विराट कोहली रहे हैं। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टी20 अंतर्राष्ट्रीय और टी20 विश्व कप में विराट कोहली का दबदबा रहा है। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 10 पारियों में 81.33 की औसत से रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ विराट का अंदाज अन्य टीमों के मुकाबले काफी अलग होता है और जब तक वह क्रीज पर रहते हैं, तब तक पाकिस्तान के गेंदबाजों के पसीने छुड़ाते रहते हैं।

टी20 विश्व कप में कोहली ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ केवल पांच पारियों में ही 308 रन बनाये हैं और केवल एक बार आउट होने के कारण उनका औसत भी 308 का है। यह टी20 विश्व कप में किसी टीम के ख़िलाफ़ कोहली द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन और सर्वश्रेष्ठ औसत है।

इस महामुकाबले में उतरने से पहले पिछली आतंकी धमकी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और न्यूयॉर्क में ड्रॉप इन पिचों की प्रवृत्ति को लेकर चर्चा जोरों पर है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने स्वीकारा है कि न्यूयॉर्क में पिचें मानकों के अनुरूप नहीं हैं और वे यहां शेष मैचों के लिए पिचों पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

टीमें :

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान खान।

आईएएनएस
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment