IND vs PAK T20 World Cup 2024: उछालभरी पिच पर पाकिस्तान के तेज आक्रमण का सामना करने के लिए रोहित, कोहली और सूर्यकुमार ने किया अभ्यास

Last Updated 09 Jun 2024 09:35:57 AM IST

IND vs PAK T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा ने थ्रोडाउन से अंगूठे में गेंद लगने के बावजूद अन्य भारतीय बल्लेबाजों के साथ नेट्स पर अतिरिक्त अभ्यास किया ताकि रविवार को टी20 विश्व कप के मुकाबले में असमान उछाल वाली पिच पर पाकिस्तान के तेज आक्रमण का सामना बखूबी कर सकें।


अभ्यास सत्र के दौरान रोहित शर्मा। (फाइल फोटो)

थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने का सामना करते हुए रोहित के बायें अंगूठे में गेंद लगी।

वह असहज दिखे लेकिन बल्लेबाजी करते रहे । इसके बाद वह पिच के दूसरे छोर पर थ्रोडाउन का सामना करने चले गए। 

नासाउ काउंटी क्रिकेट मैदान की ‘ड्रॉप इन’ पिच की असमान उछाल के लिए काफी आलोचना हो रही है।

पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने आयरलैंड को 96 रन पर आउट कर दिया था लेकिन रोहित और बाकी सीनियर बल्लेबाजों को बखूबी पता है कि शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ और नसीम शाह से मिलने वाली चुनौती बिल्कुल अलग होगी।

इसी वजह से कोचिंग स्टाफ ने यहां छह अभ्यास पिचों में से तीन को खुरदुरी करके अभ्यास किया है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सुबह इन्हीं पिचों पर अभ्यास किया तो उनका कोई शीर्ष बल्लेबाज चोटिल होने के डर से कैगिसो रबाडा या एनरिच नॉर्किया का सामना करने नहीं उतरा।

वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने डटकर अभ्यास किया।  रोहित, विराट कोहली और बाकियों ने तीन घंटे तक अभ्यास सत्र में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज की गेंदों का सामना किया।

भाषा
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment