IND vs PAK T20 World Cup 2024: Hardik Pandya बेहद खास पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए तैयार
IND vs PAK T20 World Cup 2024: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के आगामी मुकाबले को ‘जंग’ की तरह नहीं देखते लेकिन भारतीय हरफनमौला उस प्रतिद्वंद्वी का सामना करने को बेताब हैं जिसके खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।
![]() हार्दिक पांड्या |
भारत और पाकिस्तान की टक्कर रविवार को होगी और पांड्या (Hardik Pandya) चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पिछली सफलता दोहराना चाहेंगे।
हार्दिक (Hardik Pandya0 ने कहा, ‘मैं बड़े मैचों में खेलने को लेकर रोमांचित रहता हूं।
उन्होंने (Hardik Pandya) कहा, मुझे यह बहुत खास लगता है और पाकिस्तान ऐसी टीम है जिसके खिलाफ मैंने कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है।’
हार्दिक (Hardik Pandya) ने पाकिस्तान के खिलाफ छह टी-20 मैच खेलकर 84 रन बनाए लेकिन 7.5 की इकॉनॉमी रेट से 11 विकेट लिए हैं।
उन्होंने (Hardik Pandya)कहा, ‘यह कोई जंग नहीं है, एक मैच ही है। भारत और पाकिस्तान के मैच हमेशा रोमांचक होते हैं।
उन्होंने (Hardik Pandya) इस महत्वपूर्ण मैच को लेकर कहा कि, जज्बात का सैलाब उमड़ता है लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि हम अनुशासित प्रदर्शन करेंगे और एक ईकाई के रूप में अपना लक्ष्य हासिल करेंगे। अगर ऐसा कर सके तो एक और दिन अच्छा होगा।’
| Tweet![]() |